Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक खेल कुंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम





बसंतपुर, टीडी कालेज, पुरास, नीरुपुर व जीआईसी में हुई प्रतियोगिताएं 


बलिया: विधायक खेल कुंभ के छठवें दिन दिन रविवार को बसंतपुर, टीडी कालेज, पुरास, नीरुपुर व जीआईसी में पांच जगहों पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल कुंभ के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान विजित खिलाड़ियों को बसंतपुर, टीडी कालेज व बसंतपुर में परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने बतौर अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया तथा विजित खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। टीडी कालेज में क्रिकेट में स्टार क्लब मिड्ढी विजेता व हरपुर की टीम उपविजेता रही। बसंतपुर में दौड़ सौ मीटर में आशुतोष, पवन साहनी व अभिषेक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ में मनीष सिंह, युवराज सिंह व आशुतोष क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। चार सौ मीटर में पवन साहनी,  युवराज सिंह व दीपक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में मनीष, सचिन यादव व युवराज सिंह तथा गोला फेंक में चिकू, नीरज व अनुराग यादव क्रमशः प्रथम,  द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जीआईसी में क्रिकेट में वार्ड नंबर 20 विजेता व वार्ड नंबर 18 उपविजेता रही। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेल कुंभ 28 जनवरी तक चलेगा। आयोजन में अमिताभ उपाध्याय, खेल संघ के पंकज सिंह, राजेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments