Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पोस्ट ऑफिस द्वारा आयोजित पत्रलेखन प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल बलिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन




बलिया : आज के  युग में नई पीढ़ी ने विचारों को संप्रेषित करने के लिए तकनीक को माध्यम बना लिया है। वह पत्र और पत्रलेखन के महत्व को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को पत्र और लेखन का महत्व समझाने के उद्देश्य से पोस्ट ऑफिस द्वारा सेना दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली का प्रदर्शन करते हुए  सनबीम स्कूल बलिया के कक्षा नौवी और ग्यारहवीं के 23 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।


इन होनहार और सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु डाक विभाग द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार की उपस्थिति कार्यक्रम का आकर्षण रही।


कार्यक्रम की शुरुआत में बलिया पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, बुके,और मोमेंटम देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात  एस डी आई उत्तरी सतीश कुमार यादव द्वारा विद्यालय निदेशक, सी आई संदीप कुमार द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्या तथा सहायक अधीक्षक डाकघर रसड़ा द्वारा बलिया पोस्टऑफिस के अधीक्षक को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटम द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा भी पोस्ट ऑफिस से आए समस्त उच्च अधिकारियों  को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटम द्वारा सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पत्रलेखन के महत्व को समझाते हुए कहा कि पत्रलेखन केवल संचार का माध्यम नहीं है , बल्कि हमारी भावनाओं और संवेदनाओं को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम में छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। डाक विभाग के अधिकारियों ने भी इस प्रतियोगिता को भविष्य में और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने की बात कही।  


कार्यक्रम का समापन विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।  उन्होंने अपने संबोधन में पोस्टऑफिस के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में कौशल विकास करती हैं तथा साथ ही आज के तकनीकी युग में बच्चों को अपनी प्राचीन संचार शैली को समझने में भी सहायता करती हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने विद्यार्थियों में पत्र लेखन के प्रति रुचि जागृत की और उन्हें इसकी ऐतिहासिक और सामाजिक महत्ता से अवगत कराया।


 विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी उन्हें प्रतिभाव करने और सफल होने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, डीन एकेडमिक सहर बानू, हेडमिस्ट्रस नीतू पांडे, तथा विद्यालयके सभी कोऑर्डिनेटरों की उपस्थिति सराहनीय रही।



By- Dhiraj Singh


No comments