एक युवक ने अर्धविक्षिप्त किशोर के साथ किया दुष्कर्म
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चे के पिता व डीजे संचालक द्वारा शराब के नशे में बुधवार की रात अपने ही गांव निवासी अर्धविक्षिप्त नाबालिक किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने पर किशोर के चाचा ने गुरूवार को मनियर थाने पर तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगाई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है।किसोर के चाचा ने थाने पर दिये तहरीर में दर्शाया है कि मेरा भतीजा बुधवार कि रात मनियर बस स्टैन्ड से धर आ रहा था रास्ते में पडोसी एक युवक से मुलाकात हो गयी वह मेरे भतीजे को अपने घर ले गया और शराब के नशे मे उसके साथ अ प्राकृतिक दुष्क्रम किया जब मेरा भतीजा रोने लगा तो युवक के पत्नी ने मेरे घर पहुचा दिया किशोर के चाचा ने आरोपी युवक के उपर करवाई करने की गुहार लगायी ।दुष्कर्म करने वाला युवक दो बच्चे का पिता व डीजे स़चालक भी बताया जा रहा है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments