Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेसहारों के सहारा बने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्र, ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ओढाया कंबल







दुबहर, बलिया : - जिलाधिकारी / अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रवीण कुमार लक्षकार  एवं मुख्य चिकित्साधिकारी/ उपाध्यक्ष डॉ विजय पति द्विवेदी के निर्देशन तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ सचिव डॉ आनंद कुमार के आदेशानुसार जिला मलेरिया अधिकारी के कुशल नेतृत्व में मकड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  समाज कार्य विभाग व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष के आगमन से पूर्व मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन चौक रोड, मालगोदाम रोड, जिला महिला चिकित्सालय पर ठंड से ठिठुर रहे असहायों व जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।

इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुजीत प्रभाकर ने कहा कि असहायों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। 

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अविनाश सिंह नंदन ने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को असहायों की सेवा के लिए आगे आना होगा। कहा कि लगातार बढ़ रही सर्दी ने गरीबों , असहायों को कंबल देकर ठंड से बचाना पुण्य का काम है। 

 जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी समय समय पर आपदा से पीड़ित लोगों के बीच पहुंच कर उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करती रहती है, जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा।

  उक्त कार्यक्रम में डॉ पंकज ओझा, राहुल मिश्र, शशीकांत ओझा, सोनू देव यादव, चंदन , निशांत , हर्षित त्रिपाठी ल, अभिजीत राय, मनीष तिवारी , पवन राय, सुमित राय, बाबू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।



त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments