Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में मारी टक्कर,ट्रक ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचे


गड़वार(बलिया): गड़वार -सुखपुरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के खरहाटार गांव में शनिवार की सुबह बालू लदा एक ट्रक सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकराते हुए सड़क किनारे ही स्थित मकान के आगे के हिस्से पर पलट गई।जिससे बिजली का खंभा टूट गया और ऊपर से गुजरने वाली  हाईटेंशन तारे नीचे गिर गई वहीं मकान का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।संयोग अच्छा रहा कि  ट्रक ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच  गए। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय ट्रक पोल के खंभे से टकराई,उस समय एचटी लाइन में करेंट प्रवाहित हो रही थी। टक्कर के बाद बिजली ट्रिप होने से कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। वहीं घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम से निजात दिलाई। बताते चलें कि बिहार से लाल बालू लादकर ट्रक  बांसडीह जा रहा था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments