Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ठाकुर जी की मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई कलश यात्रा

 


मनियर, बलिया । शनिवार को बड़सरी जागीर  के ठाकुर जी के मंदिर में पुनः मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के तहत कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम बड़सरी  जागीर से भागीपुर मनियर होते हुए सरयू नदी नवका गांव के पास पहुंची। उसके बाद भक्तों ने जल लेकर बड़सरी जागीर स्थित यज्ञ मंडल में वापस पहुंचे। यज्ञ 18 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर 22 जनवरी 2025 तक चलेगी। यज्ञ के दौरान लक्ष्मी नारायण यज्ञ तथा मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा तथा भण्डरे का भी आयोजन  किया गया है। इस यज्ञ में वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य आचार्य विशारु शंकर  तिवारी सहयोगी आचार्य विनोद दूबे , राजेश मिश्रा ,गोविन्द जी, नरेंद्र पांडेय और नवीन पांडेय की देखरेख में यज्ञ होगी ।इस कलश यात्रा में मंदिर  के संरक्षक विनोद तिवारी, ग्राम प्रधान कमलेश सिंह हलचल, पूर्व प्रधान संतोष सिंह, शिवजी सिंह, जितेंद्र सिंह, वेदप्रकाश सिंह, सत्यम सिंह, संतोष सिंह ,रामेश्वर सिंह ,राजेश सिंह ,सोनू सिंह, राजू सिंह, टिंकू सिंह, शिवजी स्वर्णकार, डब्लू सिंह सहित अदि लोग शामिल रहे ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments