नन्हे मुन्ने बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा कहा तिरंगा हमारी शान है, हर घर की पहचान है, गगन भेदी नारे लगे
मनियर, बलिया । प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर बलिया से शुक्रवार के दिन तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बच्चों ने गगन भेदी नारे लगाए कि तिरंगा हमारी शान है, हर घर की पहचान है ।भारत की है शान तिरंगा, भारत की पहचान तिरंगा। तीन रंग का प्यारा झंडा, हर घर में लहराए तिरंगा। चलो देश की एकता बढ़ाएं, हर घर तिरंगा फहरायें आदि।
रैली का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर मनियर थाने के उपनिरीक्षक मनीष कुमार वरुण ने रवाना किया ।रैली विद्यालय से चलकर मनियर बस स्टैंड तक गई फिर वहां से वापस विद्यालय पर आ गई।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनि पाल, अध्यापक गण चंद्रमा मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र वर्मा, अजीत कुमार सिंह, निलेश प्रसाद, राजकुमार यादव, सुनील भारद्वाज सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments