ठंड में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गस्ती तेज
रेवती (बलिया) ठंड में सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस द्वारा रात्रि कालीन गश्ती तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा शुक्रवार की देर सायं पूरे बाजार का पैदल भ्रमण किया गया। थानाध्यक्ष ने मुख्य तिराहे, चौराहा पर स्थित बड़े-बड़े व्यवसाईयों को अपने दुकान के आगे सीसी कैमरा लगवाने की का अनुरोध किया गया तथा जिसका सीसी कैमरा पहले से लगा हुआ है, उसके संचालन की प्रक्रिया को देखा। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के संवेदनशील गायघाट पचरुखा, कोलनाला चट्टी, छेड़ी पुलिया, कुंवापीपर तिराहा सहित नारायणगढ़, श्रीनगर आदि ग्रामों का भ्रमण कर चट्टी चौराहा पर अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को चेतावनी दी।
पुनीत केशरी
No comments