Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हौसला बुलंद चोरों ने आधा दर्जन से उपर दुकानों का ताला चटका कर चोरी करने का किया प्रयास,व्यापारियों में नाराजगी



गड़वार (बलिया) कस्बे के बाजार में इन दिनों दुकानों पर चोरी की घटनाएं बढ़ने से व्यापारी एवं आमजन में काफी आक्रोश है। गत गुरुवार की देर रात को स्थानीय कस्बा के मुख्य बाजार स्थित यूनियन बैंक के ठीक सामने व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जयराम वर्मा के किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी।अभी इस मामले का खुलासा भी नही हुआ था कि गत शनिवार की रात्रि को यूनियन बैंक परिसर में दोनों तरफ बने कटरे में स्थित आधा दर्जन से ऊपर जनसेवा केंद्र सहित विभिन्न दुकानों का हौसला बुलंद चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया।सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि तालों पर किसी चीज से प्रहार किया गया है। लेकिन चोरो द्वारा ताला न टूटने से चोरी की घटना को अंजाम नही दिया जा सका। इस घटना से व्यापारियों में खासी नाराजगी व्याप्त है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों ने थाना प्रभारी मूल चंद चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर चोरी की घटना का खुलासा करने व चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग किया। इस अवसर पर जयराम वर्मा, लल्लन गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, ब्रजेश वर्मा, जाकिर हुसैन, महेश वर्मा,सत्यजीत कुमार सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय

No comments