Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात वाहन की टक्कर से शौच से आ रहे वृद्ध की मौत

 


 रेवती (बलिया) । रेवती सहतवार मार्ग पर गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी मंदिर से 100 मीटर पश्चिम बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे शौच कर आ रहे पचरूखा गांव निवासी रघुनाथ तुरहा (65) वर्ष की  किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। 

रघुनाथ तुरहा शौच कर मां पचरूखा देवी के मंदिर के समीप स्थित हैन्ड पम्प पर हाथ धोने जा रहे थे। इसी बीच सहतवार से रेवती आ रही तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम छा गया। सूचना मिलते ही थाना के उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। 

थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र शिवदयाल की  तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


पुनीत केशरी

No comments