चूड़ा-दही भोज में महामहिम और मुख्यमंत्री समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं किया शिरकत
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1 व्हीलर रोड स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे हर्षोल्लास और धूम-धाम के साथ दही–चूड़ा का कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सभी नेताओं को तिलकूट और दही खिलाकर मुंह मीठा करायें। इस अवसर पर चिराग ने सभी बिहारवासियों समेत समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त अवसर पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा बिहार सरकार के माननीय मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, अशोक चौधरी, कृष्णनंदन पासवान, मंगल पाण्डेय, नितिन नवीन, संतोष सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पार्टी के माननीय सांसद अरूण कुमार भारती, वीणा देवी, शाम्भवी चौधरी, पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह, माननीय विधायक विशाल सिंह, सचिदानंद राय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी, पूर्व विधान पार्षद सह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय,आदि ने लोजपा पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व0 रामविलास पासवान जी के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शिरकत कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ0 भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के बिहार प्रदेश से जूड़े पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिलों के महासचिव, सचिव और हजारों की संख्या में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता शामिल हुए।
चिराग पासवान ने पत्रकारों से दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन का अब नामों निशान नहीं रहा, दिल्ली चुनाव में जहां कांग्रेस और प्रदेश के क्षेत्रीय दलों ने इंडिया गठबंधन के अस्तित्व नही होने की बात कहीं है। राहुल पर निशाना साधते हुए चिराग ने आगे कहा कि राहुल न तो गठबंधन और न ही पार्टी संभाल पा रहे है एक ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने लड़ रही है, वहीं सपा और टीएमसी आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रही है वहीं कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है। ऐसे में सवाल यह उठता बिहार में भी विधानसभा चुनाव में गठबंधन बरकरार रहेंगा या नहीं? दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजद को शामिल न होने पर चिराग ने कहा कि जिस पार्टी का अस्तित्व अपने प्रदेश में ही नहीं है वे दिल्ली में क्या लड़ेंगें? आज दिल्ली में जो बिहार के लोग है वो राजद के जंगलराज से प्रताड़ित और सतायें हुए है। आखिर ये किस मुंह से उनसे वोट मांगने जायेंगे। चिराग ने कहा कि दिल्ली चुनाव में राजद जिसके साथ खड़ी होगी उसका सर्वनाश हो जायेगा। बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगो को लेकर पत्रकारों के सवाल के जबाव देते हुए श्री चिराग ने कहा कि गठबंधन की मर्यादा में रहकर सहयोगी दल के होने के बावजूद भी हमने छात्रों के मुद्दे को रखने का काम किया है। मैं मानता हूं कि किसी छात्र के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा मुख्यमंत्री जी इस बात को अवश्य सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी
No comments