Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मैं भी जिम्मेदार हूं... से अतिक्रमण मुक्त होगा बलिया

  




-जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के संबंध में व्यापारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक


 प्रयास है कि बलिया को एक अच्छे शहर एवं अतिक्रमण मुक्त के रूप में विकसित किया जाय-डीएम


बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बलिया शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ व शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में व्यापारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

         बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया शहर की प्रमुख मार्गों, जिससे आमजन का अधिक आवागमन होता है, उन मार्गों को जाम की समस्या व अतिक्रमण से मुक्त कर आमजन को यातायात की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना हैं। प्रयास है कि बलिया को एक अच्छे शहर के रूप में विकसित किया जाय। बलिया आने वाले लोगों को भी एक अच्छा अनुभव हो। रेलवे ओवर ब्रिज को आकर्षक कलर कराया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे के डिवाइडर पर फूल के पौधे लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी रेहड़ी/पटरी वाले को बेरोजगार करना नहीं है। किसी व्यापारी को परेशान करना नहीं है। व्यापारी व आमजन के सहयोग से बलिया शहर को एक बेहतर शहर बनाना है। आमजन को आगामी 02 माह में बलिया शहर अतिक्रमण मुक्त एवं यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था के रूप में मिलेगा।

       बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं/सुझावों को भी सुना। व्यापारियों ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा।


 *बलिया शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापारियों से की गई अपील।* 


           बैठक में नगर पालिका परिषद, बलिया को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कार्ययोजना को प्रस्तुत किया गया, जिसमें व्यापारियों से निम्नानुसार अपील की गई ----'

(1) व्यापारी अपने सामान को अपनी दुकान की सीमा में लगाए। 

(2) साइनेज बोर्ड को पटरी पर न लगाए।

(3)गाड़ी को पटरी के किनारे लगाए, रोड पर न लगाए।

(4) ठेले को बीच रास्ते में न लगाए।

(5) बालू ,सीमेंट,ईट आदि सामान को सड़क पर न रखें।

(6)सार्वजनिक स्थान पर बैनर न लगाए। 

(7)दुकान के सामने कुड़ा न फैलाये। 

(8) लोडिंग व अनलोडिंग का समय निश्चित करें। 


 *बलिया शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व अतिक्रमण मुक्त किए जाने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपाय।* 


         प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद, बलिया को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निम्न उपाय किए जा रहे हैं-----

(1) नगर पालिका परिषद,बलिया में अतिक्रमण के कारण यातायात को बाधित करने वाले 10 मार्गो को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के उपरांत पुलिस की जिम्मेदारी होगी कि पुनः से अतिक्रमण न होने पाए।

(2) रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे नवीन रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका बलिया में कई 30- 40 फीट वाले रास्तों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां से दो पहिया वाहन आसानी से आ-जा सकते हैं।

(3) पूर्व में संचालित रास्तों के चौड़ीकरण का कराया जा रहा है, जिसमें जगन्नाथ चौराहे से लेकर माल्देपुर तक रास्ते का निर्माण जारी है और लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा

(4)  प्रमुख चौराहों को चौड़ीकरण करने के साथ ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा, इसमें चित्तू पांडे चौराहा मध्य में होने के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है,जिसे सहमति से स्थानांतरित करने का भी कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही स्टेडियम के बगल में महाराणा प्रताप चौराहा सहित 10 से अधिक चौराहों का निर्माण शासकीय धन एवं बैंकों के सहयोग से कराया जाएगा।

(5) ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किया जाएगा तथा ई-रिक्शा को विभिन्न रंगों से चिन्हित करते हुए रूट को सुनिश्चित किया जाएगा।

(6) वन-वे रूट ,रूट डायवर्जन तथा ट्रैफिक लाइट का भी प्रयोग किया जाएगा। यातायात पुलिस की भी व्यस्ततम प्रमुख चौराहों/प्रमुख स्थलों पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी


 *छोटे व्यापारियों,ठेले वालों,सब्जी और फल मंडी आदि को व्यवस्थित रूप से स्थल उपलब्ध कराया जाएगा।* 


(7)छोटे व्यापारियों, ठेले वालों, सब्जी और फल मंडी आदि को व्यवस्थित रूप से स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 15 से अधिक गलियां चिन्हित की गई हैं, जिन्हें विकसित कर छोटे व्यापारियों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।

(8) पार्किंग स्थल को भी चिन्हित किया गया है, जिसमें लोहिया मार्केट में अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 05 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, ताकि पार्किंग की समस्या न होने पाए।


 *बलिया बाईपास की कार्ययोजना पर चल रहा कार्य।* 


(9) बलिया में बाईपास कार्य योजना प्रस्तुत की जा रही है, जिसकी दिशा में कार्य चल रहा है। इसके साथ में ग्रीनफील्ड भी का भी कार्य अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा। इससे जनपद बलिया को एक्सप्रेस-वे के साथ ही बाईपास भी प्राप्त होगा।

(10) अगर कोई गाड़ी आदि को बीच रास्ते में खड़ा करता है, तो उसे क्रेन से हटवाते हुए जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करता है,तो रुपए 20 हजार का भी जुर्माना लगाया सकता है और एक साल की सजा भी हो सकती हैं।


           नगर पालिका बलिया के दुकानदारों, व्यापारियों और आमजन का सहयोग लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टिकर लगाया जाएगा। हरे रंग का स्टीकर उन लोगों के दुकान पर जो स्वयं अपनी दुकान को व्यवस्थित कर लेंगे तथा जो नहीं करेंगे, उनकी दुकान पर लाल रंग का स्टीकर लगाया जाएगा। स्टीकर पर लिखा होगा-


  *मैं भी जिम्मेदार हूं 

     हमारा बलिया 

अतिक्रमण मुक्त बलिया* 


(11) नगर पालिका बलिया में ग्रीन बेल्ट भी बनाई जाएगी और वृक्षारोपण एवं सुंदर फूलों से रास्तों को सजाया जाएगा।


 *बलिया में मॉडल स्ट्रीट जोन बनाया जाएगा।* 


         बलिया में मॉडल स्ट्रीट जोन बनाया जाएगा, जिसे *बलिया सर्कल 2.0* के नाम से जाना जाएगा। यह सर्कल कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कुंवर सिंह चौराहा से होता हुआ नवीन प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौराहा और स्टेडियम से होता मिड्डी चौराहे से पुनः कलेक्ट्रेट तक का सर्किल होगा। इसमें निम्न आधुनिक सुविधाएं  होगी-----

(1) पाथ-वे ताकि लोग प्रातः सैर कर सकें और पैदल यात्रा के लिए भी सुगम हो।

(2) आधुनिक कल्चरल लाइट, ताकि पर्याप्त  प्रकाश हो

(3) रोड के किनारे मॉडल पार्किंग।

(4) व्यवस्थित वेंडिंग जोन।

(5) ट्रैफिक लाइट, साईनेज आदि की व्यवस्था।

(6) पेयजल और शौचालय की व्यवस्था।

(7) वृक्षारोपण एवं वृक्षारोपण ग्रीन बेल्ट।

(8) ट्रैफिक पार्क।


 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज,अपर जिलाधिकारी श्री डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश कुमार गुप्ता,उप जिलाधिकारी सदर श्री आत्रेय मिश्रा व श्री अभिनेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।


By #Dhiraj Singh

No comments