सेवा निवृत सीआईएसएफ के जवान का स्नान करते समय हृदयगति रुकने से मौत
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे के उत्तर टोला निवासी ओंकार सिंह 62 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ललन सिंह का निधन बाथरूम में स्नान करते समय हृदय गति रुकने से मंगलवार को मौत हो गया ।वह सी आई एस एफ से रिटायर थे ।उनका परिवार दिल्ली में था ।घटना की सूचना पाकर पैतृक निवास स्थान पर पत्नी मंजू सिंह एवं छोटा लड़का जयशंकर सिंह पहुंचे जबकि बड़ा पुत्र हरिशंकर सिंह अपनी छोटी बहन को लेकर शादी में शामिल होने के लिए ही करीब तीन दिन पूर्व आया हुआ था।घटना के विषय में बताया जा रहा है कि ओंकार सिंह पट्टिदारी में बरात करने के लिए सेविंग कराकर स्नान करने बाथरूम में अपराह्न 3:30 बजे घुसे थे तभी उनका दिल का दौरा पड़ा ।करीब 1 घंटे तक बाथरूम से जब बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह बाथरूम के कमरे में मरे पड़े थे। उनका अंतिम संस्कार मनियर अंत्येष्टि स्थल पर बुधवार के दिन हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र हरिशंकर सिंह ने दिया ।उनके निधन का समाचार सुनकर पत्नी मंजू सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह, जयशंकर सिंह एवं अविवाहित पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments