Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कांटे की टक्कर में एक मत से विजेंद्र सिंह सहकारी समिति चौबेछपरा के अध्यक्ष चयनित

  



रेवती(बलिया)। विकास खंड रेवती के बहुदेशीय प्राथमिक सहकारी समिति बी पैक चौबेछपरा के अध्यक्ष पद के संपन्न चुनाव में कांटे की टक्कर में विजेंद्र सिंह एक मत से अध्यक्ष चयनित किए गए। नौ सदस्यों में अध्यक्ष पद के विजेंद्र सिंह चौबेछपरा को 5 तथा उनके प्रतिद्वंदी जीतिन कुमार पांडेय कंचनपुर को 4 मत प्राप्त हुआ। निर्वाचन  अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी सिंगही सुनिल श्रीवास्तव द्वारा एक मत से विजेंद्र सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। उप सभापति के पद पर अजय कुमार तिवारी अचलगढ निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस दौरान सहकारी समिति चौबेछपरा के सचिव अनुग्रहित, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments