अपराध मुक्त समाज के लिए जनसहयोग आवश्यक : अपर पुलिस अधीक्षक
रेवती (बलिया)। अपराध मुक्त समाज के लिए जनसहयोग आवश्यक है। उपरोक्त बाते अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने कही। कहा कि इसी क्रम में थाना स्तर पर जनपद के पहली बार रेवती थाना के खरिका ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय में "जनता पुलिस संवाद" कार्यक्रम की शुरुआत /आयोजित की गई है। थाना व तहसील स्तर पर लोग 25 से 30 कि मी चलकर अपनी समस्या को लेकर निस्तारण के लिए आते हैं। सरकार अब ग्राम पंचायत स्तर पर जमीन, पारिवारिक विवाद,महिला सुरक्षा ,साईबर क्राईम, मिशन शक्ति आदि के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। रेवती का क्षेत्र सरयू नदी व बिहार से लगा होने के कारण कच्ची शराब के धंधे के लिए प्रसिद्ध है। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर इस पर लगातार कार्यवाही की जा रही। इस तरह के धन्धें मे संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को या हमें दीजिए।सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इधर कुछ वर्षों से 15-16 वर्ष के किशोर उम्र के लड़के गैंग बनाकर अपना भविष्य ख़राब कर रहे। अभिभावक इस पर ध्यान दे तथा यातायात नियमो यथा बाईक व वाहन चलाते समय हेमलेट तथा सीट बेल्ट का ध्यान रखें। इसके पूर्व शिवकुमारी देवी ने आरोप लगाया कि प्रधान हमारे जमीन मे दीवाल नही खडी कि करने दे रहे। कुछ महिलाओं ने वृद्धा , विकलांग पेंशन न मिलने की शिकायत की। जिसका अधिकारियों द्वारा समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम को तहसीलदार बैरिया सुदर्शन प्रसाद,सीओ मु उस्मान, बीडीओ शकील अहमद, थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह, उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, महिला सब इंस्पेक्टर कृति , प्रधान रामप्रवेश यादव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान राधिका देवी, रणजीत मौर्य, विरेन्द्र गुप्ता, राजेश केशरी,रमेश मणिक, प्रधान आशुतोष सिंह, अर्जुन सिंह चौहान,विरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments