बलिया को जाम से मुक्ति दिलाने की शुरु हुई कवायद, निरीक्षण कर सीआरओ ने दिया निर्देश
बलिया। बलिया शहर को यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने अधिशासी अभियंता लोनिवि और अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका के साथ पानी की टंकी चौराहा, विशुनीपुर चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा तथा माल गोदाम तिराहा आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने माल गोदाम तिराहा में विद्युत पोल और बेकार पड़ी संरचना को हटाकर, लगभग 30 फीट तिराहे को चौड़ा किया जा सकता है। मौके पर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने तथा संरचना को हटाने के लिए निर्देशित कर दिया गया ,जिसे रात में हटाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जिससे 30 फीट से अधिक तिराहे की चौड़ाई बढ़ जाएगी। वाहनों को टर्न करने में सुविधा मिलेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
साथ ही कहा कि विशनीपुर चौराहे में भी विद्युत पोल लगे रहने के कारण चौराहा सकरा हो गया है, जिसे हटाकर रास्ते की चौड़ाई बढ़ाते हुए पिच कर दिया जाएगा। यातायात की सुविधा के लिए डिवाइडर भी 10 -15 मीटर बनाया जाएगा,ताकि वाहनों को मोड़ने में और क्रॉस करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े और जाम से मुक्ति मिल सके।
इसके अलावा सीआरओ ने कहा कि रेलवे स्टेशन तिराहे तथा पानी की टंकी चौराहे पर भी विद्युत पोल को शिफ्ट कर सड़क को चौड़ा कर चौराहे की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
०००००
शीश महल के पीछे शिफ्ट होंगी सब्जी मंडी
छोटे व्यापारियों, ठेला फल सब्जी वालों, स्ट्रीट वेंडर को शीश महल के पीछे तथा उसके आगे थोड़ी दूर पर गली में व्यवस्थित किया जाएगा। मौके का निरीक्षण कर साफ- सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अतिशीघ्र व्यवस्थित किया जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रकार नगर पालिका में एक स्ट्रीट वेंडर जोन भी स्थापित हो जाएगा।
By Dhiraj Singh
No comments