आरोप: फौजी की पत्नी का इलाज के अभाव में मौत
मनियर, बलिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी पूर्व सैनिक की पत्नी कौशल्या देवी 73 वर्ष की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि बीते रविवार को तबीयत बिगड़ने मरीज को लेकर कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई कर्मचारी, जिससे मरीज का इलाज नहीं हो सका तथा इलाज के अभाव में कौशल्या देवी की अस्पताल में ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि कौशल्या देवी 73 वर्ष पत्नी श्रीभगवान बारी निवासी मनियर वार्ड नंबर 4 चांदू पाकड़ सांस की रोगी थी। रविवार की रात तबियत खराब होने पर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लेकर पहुंचे थे। कौशल्या की मौत से व्यथित परिजन रोते हुए शव को उनके घर ले आए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
उधर,परिवर्तन युथ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह समेत कस्बा के समाजसेवियों ने जिलाधिकारी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर दिग्विजय कुमार का स्थानांतरण कर दूसरे चिकित्सक की तैनाती की मांग की है। समाजसेवियों का कहना है कि डॉक्टर दिग्विजय कुमार की जब से तैनाती हुई है तब से कई रोगी इलाज के अभाव में दम तोड़ चुकें हैं। ओपीडी की व्यवस्था दुर्व्यवस्था में बदल चुकी है। वहीं, पीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉ.दिग्विजय कुमार का कहना है कि मरीज मृत अवस्था में अस्पताल आई थी और परिजन जबरन अस्पताल में मौत होने का पर्चा बनवाने के लिए दबाव डाल रहे थे। इनकार करने द्वेषवश अनर्गल आरोप लगा रहे है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments