अब तो विदेशों में भी बजने लगा मां काली की महिमा का डंका
बलिया। अब तक आपने अपने आसपास और जिला जवार में ही पकड़ी धाम स्थित मां काली की महिमा के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आपको सिंगापुर के एक दंपति की कहानी बहुत बताने वाले हैं,जिसने मन्नत पूरी होने पर न सिर्फ मंदिर में हाजिरी लगाई बल्कि भंडारा कर लोगों में प्रसाद भी वितरित किया।
बात सिंगापुर निवासी दीपमाला गुप्ता है। मूल रूप से बलिया शहर के लोहा पट्टी निवासी दीपमाला अपने पति और मां के साथ सिंगापुर में रहतीं हैं। दीपमाला ने बताया कि अचानक उसकी मां की किडनी फेल हो गई। काफी इलाज के बाद भी कोई राहत नहीं मिली। इसी दौरान उसके बाद परिजनों ने दीपमाला से मां को पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर में हाजिरी लगाने की सलाह दी। इसके बाद दीपमाला अपनी मां को लेकर सिंगापुर से पकड़ी धाम पहुंची, वहां मंदिर के पुजारी और मां काली के अनन्य उपासक रामबदन भगत से अपनी समस्या बताई। पुजारी ने पहले उन्हें मां का प्रसाद दिया और फिर जड़ी दी और उसके नियमित सेवन की बात कही। इसके बाद मानों चमत्कार सा हुआ, जिस पीड़ा के निदान के लिए वह सिंगापुर के बड़े डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाई थी, वह पकड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर में आते ही छूमंतर हो गई।
दीपमाला ने बताया कि मंदिर में हाजिरी लगाने के दौरान उसने मां काली से एक पुत्री के लिए गुहार लगाई थी, मां ने मेरी गोद भर दी।
डेस्क
No comments