Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाकपा माले व परिवर्तन यूथ के कार्यकर्ताओ ने EO मनियर को सौपा ज्ञापन

 



मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के मुख्य सवालों को लेकर भाकपा-माले और परिवर्तन यूथ के कार्यकर्ताओ ने EO मनियर संदीप सिंह को दिया ज्ञापन सौपा । दिये गये ज्ञापन में दर्शाया है कि नगर पंचायत मनियर के  तीन  मुख्य मार्ग जो बस स्टैंड से देवापुर, मनियर बस स्टैंड से हरिजन बस्ती और चांदूपाकड चौराहा से अस्पताल होते हुए बाजार तक जाने वाली सड़कें  वर्षों से क्षतिग्रस्त है,जो बनाना अति आवश्यक है ।वहीं नगर पंचायत मनियर के वार्ड नं 14 छोटकी पटखौली में वर्षों से नाला का काम रुका हुआ है जिसके वज़ह से वहां के लोग नरकीय जीवन जिने पर मजबूर हैं उस बस्ती के पानी का निकास न होने के कारण बस्ती का पूरा पानी बस्ती के अंदर ही जाम हो जाता है जिससे  स्वास्थ्य संबंधी भी समस्या बनी हुई है ।EO मनियर ने कार्य जल्द लगाने का अश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में भाकपा-माले के नेता बशिष्ठ राजभर, बसंत कुमार सिंह (मुन्नी सिंह)परिवर्तन यूथ के विनय सिंह (मीटर सिंह) कृष्णा कुमार गोंड, नागेन्द्र कुमार,राम प्रवेश प्रजापति, नागेन्द्र प्रजापति सहित कई लोग रहें शामिल।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments