Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में छात्रों का संदेहास्पद डाटा कुल 10905 प्राप्त, इसमें 24 फरवरी तक करें सुधार




बलिया। शैक्षिक सत्र 2024-25 छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तंगत छात्र / छात्राओं द्वारा अन्य दशमोत्तर कक्षा (उच्च शिक्षा) के संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा लखनऊ मुख्यालय से स्कुटनी उपरान्त जनपद में छात्रों का कुल संदेहास्पद डाटा 10905 प्राप्त हुआ है। संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर भी सुधार हेतु उपलब्ध करा दिया गया है।


जनपद के संचालित समस्त अन्य दशमोत्तर कक्षा (उच्च शिक्षा) के निदेशक/प्रचार्य/प्रचार्या को सूचित करते हुए जिला पिछड़ा कल्याण राजन कुमार ने बताया है कि संदेहास्पद डाटा कार्यालय जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के ई- मेल

jncuballia@gmail.com व Scholarship Wathapp Group पर प्रषित किया गया है। संस्था के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा उपरोक्त संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा में सुधार किये जाने हेतु छात्रों के Current Status में उल्लिखित कारणों से सम्बन्धित मय अभिलेख सहित संलग्न कर उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें छात्र/छात्राओं का करेंट स्टेटस की प्रति, छात्र/छात्राओं द्वारा लिखित प्रधानाचार्य/प्राचार्य/निदेशक के नाम से करेंट स्टेटस में प्रदर्शीत की गयी कारण को उल्लेख करते हुए प्रार्थना पत्र। छात्र/ छात्राओं के करेंट स्टेटस में प्रदर्शीत की गयी कारण की मय अभिलेख की प्रमाणित प्रति। संस्था के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/निदेशक को Seholarship wathapp group पर एवं सम्बन्धित संस्था के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पूर्व से प्रदर्शीत/उपलब्ध करायी गयी Suspected list (संदेहास्पद सूची) की प्रमाणित प्रति। सम्बन्धित विभाग द्वारा Suspected List (संदेहास्पद सूची) के सम्बन्ध में निर्गत किये गये पत्रांक व दिनांक का उल्लेख करते हुए संस्था के तरफ Covering Leter (पत्र) की मूलप्रति।

जनपद के समस्त संस्था के छात्रों के सन्देहास्पद डाटा उपलब्ध कराये गये छात्रों की उल्लिखित कारणों से सम्बन्धित मय अभिलेख सहित आख्या की जांच जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के निर्णय के अनुसार Reiect अथवा Accept कुल 10905 Suspected Data के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही किया जाना है। जनपद के समस्त संस्थाओं को इस आशय से प्रेषित है कि दिये गये उल्लिखित विन्दुओं का पालन करते हुए अंतिम तिथि 24 फरवरी तक

के पूर्व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें । अन्यथा की स्थिति मेंसमयान्तर्गत संदेहास्पद छात्रृत्ति डाटा के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वांचित होने के उपरान्त छात्र-छात्राएं एंव संस्था के प्रचार्य/प्रचार्या स्वयं उत्तरदायी होगें।



By- Dhiraj Singh

No comments