गड़वार थाने पर 16 फरवरी को दो पहिया लावारिस वाहनों की होगी नीलामी,करे प्रतिभाग
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना परिसर में आगामी 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे से लावारिस दो पहिया वाहनों की नीलामी की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि थाना परिसर में उप जिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य संबन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में लावारिस दो पहिया वाहनों की नीलामी की जाएगी। इस नीलामी में आम जन मानस से कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने अधिकाधिक संख्या में नीलामी की प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील की है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments