बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: 25 बकाएदारों के कनेक्शन काटे,उपभोक्ताओं से 50 हजार की वसूली
रतसर (बलिया) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर, झंगही,सिकरिया एवं टाउन में अवर अभियंता कैलाश राव के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग व राजस्व वसूली अभियान चलाया गया गया। इस दौरान 25 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए और 45 बकायेदारों से 50 हजार रुपये का बिजली बिल जमा कराया गया। अवर अभियंता ने बताया कि 28 फरवरी तक ओटीएस योजना के तहत छूट मिल रही है। जिनका बिल बकाया है वह जमा कर दें, ऐसा न करने पर 10 हजार से ज़्यादा बिल बकाया होने पर उनके खिलाफ 138 बी के तहत कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान एसएसओ राजेश यादव,चंद्र प्रकाश तिवारी, धर्मेन्द्र,हृदयानंद यादव,जितेन्द्र,ब्रजेश तिवारी, दद्दन एवं टीजीटू विवेक कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments