होने वाला थी घर की ढलाई और हो गई गृह स्वामी 35 वर्षीय किसान की मौत, मचा कोहराम
बलिया । सुरेमनपुर दीयारांचल के गोपाल नगर गांव में हाई टेंशन के बिजली के तार के जद में आने से 35 वर्षीय किसान विजय यादव पुत्र गंगा यादव की मौत हो गई। मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। पत्नी सीमा देवी सहित पूरे परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विजय यादव निर्माणाधीन मकान के लिए लोहे का सरिया मजदूरों के साथ सीधा कर रहे थे। उनके दरवाजे के सामने से हाई टेंशन का तार गया हुआ है जो काफी नीचे झुला हुआ है ।लोहे का सरिया सीधा करते समय हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया जिससे विजय यादव को करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजन उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा यह जानकर ले गए कि उनकी सांसे चल रही है किंतु वहां भी चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे उन्हें 3 साल का पुत्र व 2 साल की पुत्री है। इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है।
By- Dhiraj Singh
No comments