रेवती नगर के महादेव मंदिर से सटे दह ताल में 39.80 लाख से घाट व सीढ़ी का चल रहा सौंदर्यीकरण
रेवती (बलिया) । नगर के वार्ड नंबर 15 स्थित महादेव स्थान पर 39.80 लाख से दहताल में घाट व सीढ़ी का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होने से लोगों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है। दहताल से सटे वार्ड नंबर 15, 12, 4 में साहनी, राजभर जाति के लोगों की सर्वाधिक आबादी है। साहनी परिवार के लोग दहताल में मछली पालन का कार्य करते हैं । छठ पर्व पर यहां हजारों व्रती महिलाएं सूर्य भगवान को अर्घ देती है। यहां स्थापित महादेव मंदिर की स्थापना स्व. बैजनाथ केशरी के बाबा लोर पोछन केशरी द्वारा आजादी से पहले कराईं गई थी। आज भी स्व. बैजनाथ केशरी के परिवार के लोग महादेव मंदिर में नियमित पूजन पाठ के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारा आयोजित करते हैं। मंदिर व घाट की ऐतिहासिकता को देखते हुए नगरीय झील, पोखरा, तालाब संरक्षण योजना के तहत शासन द्वारा इसके सौंदर्यीकरण के लिए 39.80 लाख रुपए स्वीकृत किया गया। जिसमें प्रथम किस्त के रुप में 20 लाख रुपए आवंटित हो चुका है।
नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने महादेव स्थान दह ताल में हो रहे घाट व सीढ़ी के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत रेवती के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, गोलू पटेल, शंभू कान्त तिवारी, कलयुगी पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments