हमारा आंगन,हमारे बच्चे कार्यक्रम : 40 निपुण बच्चों को किया सम्मानित
गड़वार (बलिया) हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में 40 निपुण बच्चों को बैग,कापी और पेन देकर सम्मानित किया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री राज कुमारी पाण्डेय ने कविता पाठ सुनाया। खंड शिक्षा अधिकारी विशाल यादव ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। इसके पूर्व खंड विकास अधिकारी विशाल यादव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के प्रतिनिधि कांति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर एआरपी राजेश मिश्रा, बीरेंद्र सिंह,शाहिद परवेज अंसारी,प्रेम नारायन वर्मा, अनिल पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, सतीश सिंह, मनोज सिंह सहित आंगनबाडी कार्यकर्त्री आदि मौजूद रहे। संचालन हरिनाम सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments