पीएचसी बेरुआरबारी पर 44 महिलाओं की हुई नसबंदी
गड़वार (बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पर गुरुवार को महिलाओं का निःशुल्क नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 48 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए परीक्षण कराया। इसके बाद 44 महिलाओं की नसबंदी की गई। टीम के सर्जन डा०सी.पी.पाण्डेय ने सभी महिलाओं की जांच की। इसमें चार महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण 44 की ही नसबंदी की जा सकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० वरूण ज्ञानेश्वर ने बताया कि सीएमओ डा० विजय पति द्विवेदी के निर्देशन में नसबंदी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल परिसर में सभी डाक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभी मरीजों व उनके परिजनों को अस्पताल की तरफ से चाय व नाश्ता दिया गया। नसबंदी के दो घंटे बाद सभी मरीजों का जांच कर एम्बुलेंस से उनके घर भेजवाया गया। इस अवसर पर डा० मदुरिका,नीतू ओझा,अंजू सिंह, एलटी मुन्ना यादव,फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र सिंह,नितेश मिश्रा,बीपीएम विनय कुमार यादव,अमित पाल,रमाशंकर, राजनाथ,अरूण चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments