दलछपरा हाल्ट स्टेशन पर 45 वर्षीय अज्ञात महिला का मिला क्षत विक्षत शव
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच दल छपरा हाल्ट स्टेशन पर 45 वर्षीय एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिला है। शनिवार की सुबह रेल विभाग से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेवती थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह द्वारा आस पास के लोगों से शव के संबंध में पूछताछ की गई। किन्तु शव की शिनाख्त नही हो पाई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ मर्चरी हेतू जिला अस्पताल में रखवाया दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृतक महिला लाल रंग की छिट्टदार साड़ी तथा नाक व हाथ की ऊंगली में पीले रंग की धातु की बनी कील व अंगुठी पहनें हुए हैं।
पुनीत केशरी
No comments