Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राण प्रतिष्ठात्मक रूद्र महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वज पूजन,5 मार्च से 11 मार्च तक होगी यज्ञ




गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढ़ऊं गांव में बाबा विश्वनाथ धाम पर दुर्गा जी, हनुमान जी,कृष्ण भगवान,संतोषी मां एवं भैरवनाथ की मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 मार्च से 11 मार्च को आयोजित प्राण प्रतिष्ठात्मक रूद्र महायज्ञ के निमित्त मंगलवार को बुढ़ऊं गांव स्थित बाबा विश्वनाथ धाम पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा ध्वज पूजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा 5 मार्च को निकाली जाएगी। 6 मार्च को पंचाग पूजन,मंडप प्रवेश एवं मुर्ति जलाधिवास कराया जाएगा। वहीं वेद पूजन, अरणी मंथन, अग्नि स्थापना एवं मुर्ति अधिवास 7 मार्च को होगा। पूजन हवन एवं पुष्प,फल,द्रव्य अविवस्थिवास 8 मार्च को किया जाएगा। मूर्ति औषधये स्नान, मूर्ति नगर भ्रमण एवं शययाधिवास 9 मार्च को होगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 10 मार्च को किया जाएगा। जबकि महापूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा 11 मार्च को होगा। इस अवसर पर स्वामी परमेश्वारानंद सरस्वती (उड़िया बाबा),रामेश्वर दास,यज्ञाधीश कन्हैया दास,संजय महाराज,आचार्य अमित शास्त्री (वाराणसी) कौशल सिंह,पूर्व प्रधान ब्रजेश सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविन्द सिंह, गजेन्द्र सिंह, विनय सिंह, राजेन्द्र सिंह,अजय सिंह, सुदामा सिंह, मैनेजर सिंह, विनोद सिंह, लल्लन यादव, तेजबहादुर सिंह, सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments