बलिया में संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा कुल 6677 प्राप्त है, इसमें सुधार करने की अन्तिम तिथि 24 फरवरी निर्धारित
बलिया। शैक्षिक सत्र 2024-25 छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तगत छात्र/छात्राओं द्वारा अन्य दशमोत्तर कक्षा (उच्च शिक्षा) के संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा लखनऊ मुख्यालय से स्कूटनी उपरान्त जनपद में छात्रों का सामान्य वर्ग के 3715 अनुसूचित जाति के 2793 एवं अनुसूचित जनजाति के 169 कुल संदेहास्पद डाटा 6677 प्राप्त हुआ है। संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर भी सुधार हेतु उपलब्ध करा दिया गया है।
जनपद के संचालित समस्त अन्य दशमोत्तर कक्षा (उच्च शिक्षा) के निदेंशक/प्रचार्य/प्रचार्या को सूचित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया है कि संदेहास्पद डाटा कार्यालय जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के ई मेल jncuballia@gmal.com व Scholarship Wathapp Group पर प्रेषित किया गया है। तदोपरान्त संस्था के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा उपरोक्त संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा में सुधार किये जाने हेतु छात्रों के Current Status में उल्लिखित कारणों से सम्बन्धित मय अभिलेख सहित संलग्न कर अंतिम तिथि 24 फरवरी तक के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी, बलिया के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। जिसके द्वारा उपलब्ध कराये गये छात्रों की उल्लिखित
कारणों से सम्बन्धित मय अभिलेख सहित आख्या की जांच जनपदीय छात्रृत्ति स्वीकृति समिति के निर्णय के अनुसार Reject अथवा Accept कुल 6677 Suspected Data के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही किया जाना है। अन्यथा की स्थिति में समयान्तर्गत संदेहास्पद छात्रृत्ति डाटा के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वांचित होने के उपरान्त छात्र- छात्राएं एंव संस्था के प्रचार्य/प्रचार्या स्वयं
उत्तरदायी होगें।
By- Dhiraj Singh
No comments