Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Ballia Breaking : महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो की खड़े ई रिक्शा व बाइक में जोरदार टक्कर, 4 लोग घायल

  


बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौवां काली मन्दिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर के बीच महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने खड़े ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा खड़ी बाइक में टकराकर पलट गया। वहीं, ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए।

ग्रामीणों के सहयोग से निजी चिकित्सालय ले जाया गया। इसी बीच पहुंचे सीओ बैरिया व एसओ हल्दी ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। उधर, घटना के बाद स्कार्पियो लेकर भाग निकला। हादसे में बाइकर्स सोनू सिंह (35) पुत्र त्रिलोकी सिंह (निवासी : मझौवां) तथा ई-रिक्शा सवार संजय गोंड (40) पुत्र स्व. जमुना (निवासी : शुक्लछपरा गरया), सरस्वती देवी (35) पत्नी रामजी बिन्द व गुड़िया पुत्री रामजी बिन्द (निवासीगण : नरायनपुर पचरुखिया) का उपचार चल रहा है।


By- Dhiraj Singh

No comments