जयशंकर उर्फ श्रवण यादव हत्या कांड पुलिस ने छठवें दिन किया राजफाश
रेवती (बलिया) । रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के मेघा मठ स्कूल के समीप खेत से सटे झाड़ी में बीते 27 जनवरी की सुबह ग्राम पंचायत करमानपुर के संबलपुर गांव निवासी जयशंकर उर्फ श्रवण यादव के रक्त रंजित मिले शव के मामले का घटना के छठे दिन पुलिस द्वारा अनावरण कर दिया गया। पुलिस ने घटना की षड्यंत्रकारी महिला चंद्रावती देवी पत्नी पूर्व प्रधान लछमण यादव निवासी गांव संबलपुर सहित सहित एक अन्य आरोपी मणिबहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह निवासी गांव पियरौटा थाना रेवती को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। वहीं घटना के मुख्य अभियुक्त सहित दूसरे भिखारी यादव उर्फ आदित्य यादव निवासी गांव दयाछपरा थाना बैरिया दोनों वांछित की तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।
सीओ बैरिया मु उस्मान ने बताया कि बताया मृतक श्रवण यादव का नजदीकी संबंध बीते दस वर्षों से अपने पड़ोसी संबलपुर निवासी पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव से था। पूर्व प्रधान मृतक श्रवण को अपने पुत्र से अधिक मानते थे । उस पर काफी रूपया खर्च करते थे। यह बात उसकी पत्नी चंद्रावती देवी को नागवार लग रही थी। उसने पति को इस बात के लिए कई बार मना भी किया था लेकिन पूर्व प्रधान मृतक श्रवण यादव को अपने बेटे से भी बढ़कर मानता था। इसी बात को लेकर चंद्रावती ने श्रवण की हत्या का प्लान बना लिया। भिखारी यादव से रिश्तेदारी होने से उसका संपर्क चंद्रावती देवी से था। चंद्रावती देवी द्वारा भिखारी यादव से साजिश के तहत श्रवण की हत्या कराई गई। घटना के बाद से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह,एसओजी की अलग टीम द्वारा मामले के खुलासा के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। जांच के क्रम में पियरौटा नहर पुलिया से मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह तथा चंद्रावती देवी निवासी संबलपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की निशान देही पर आला कत्ल में प्रयुक्त ईट बरामद किया गया। मृतक की हत्या सिर पर ईट से कूच कर की गई थी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वालीं टीम में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह,एस आई राम सकल यादव,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद यादव, जलालुद्दीन अंसारी, बलिराम कुमार,अजय चौधरी, स्वतंत्र गुप्ता,महिला कांस्टेबल सुनैना देवी आदि रहे।
पुनीत केशरी
No comments