पोस्टआफिस का लिंक फेल होने से जमा निवासी का कार्य प्रभावित
रेवती (बलिया)। स्थानीय रेवती पोस्ट आफिस का तीन दिनो से लिंक फेल होने से जमा, निकासी सहित सारा कार्य बाधित चल रहा है। दूर दराज से आने वाले उपभोक्ता पोस्ट आफिस का चक्कर लगा कर लौट जा रहे हैं। सुदर्शन साहनी निवासी कस्बा रेवती ने बताया कि पैसा जमा करने के लिए दो दिन से आ रहा हू लिंक न होने से पैसा जमा नही हो पाया। मरौटी गांव निवासी शांति देवी ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी है। बचत खाते से पैसा निकालना था । नही निकल रहा है।
इस संबंध में सब पोस्ट मास्टर धीरज गुप्ता ने बताया लिंक फेल होने से कार्य प्रभावित हैं। बीएसएनएल के संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई है। लिंक शुरू होने पर लेन देन का कार्य शुरू हो जायेगा।
पुनीत केशरी
No comments