जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा
सभी अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/ इंडीकेटर की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी, जल-जीवन मिशन,15 वां वित्त आयोग (पंचायत), सेतुओं के निर्माण कार्य, मध्यान्ह भोजन, पर्यटन के कार्य तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में ग्रेड 'सी' 'डी' या 'ई' प्राप्त होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजना में शत-प्रतिशत प्रगति लाते हुए 'ए' प्लस ग्रेड लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस संचालन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों एवं अपीलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी वीपी द्विवेदी एवं जिला अर्थ व संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
By- Dhiraj Singh
No comments