Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्लाक स्तरीय कार्यशाला में दिया एचआईवी,एड्स से बचाव की जानकारी

 




गड़वार (बलिया) बेरूआरबारी ब्लाक मुख्यालय पर डवाकरा हाल में शुक्रवार के दिन मेनस्ट्रीमिंग के तहत ब्लाक स्तरीय एचआईवी एड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें अध्यापक,ग्राम प्रधान,सचिव आदि सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। एचआईवी एड्स नियंत्रण में कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं से आह्वान किया गया कि वह एचआईवी की जांच को बढ़ाएं ताकि पाजिटिव लोगों को चिह्नित कर उनका उपचार किया जा सके। जिला से आए प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह सेंगर ने एचआईवी एड्स की जांच और बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि एचआईवी एड्स मात्र चार कारणों से फैलता है। असुरक्षित यौन संबन्धों से,संक्रमित सुई से,संक्रमित रक्त चढ़ाने से व संक्रमित मां से उसके बच्चे को एचआईवी एड्स साथ खाने,हाथ मिलाने आदि से नहीं फैलता है। एड्स की जानकारी ही इसका उपचार है। बांसडीह से आए परामर्शदाता राहुल सिंह ने टीबी रोगियों की एचआईवी जांच और एचआईवी रोगियों की टीबी की जांच करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी शैलेष कुमार मुरारी एवं संचालन एडीओ पंचायत बलिराम मौर्य ने किया। सबके प्रति आभार प्रकट बीपीएम विनय कुमार यादव,रमाशंकर यादव,राजनाथ राम ने व्यक्त किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments