बलिया में जघन्य हत्या दम्पत्ति की गला काटकर हत्या, मृतक के भाई के तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
बलिया। अभी सिकंदरपुर के खरीद गांव में हुए डबल मर्डर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने रविवार की रात करीब नौ बजे खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में कोचिंग संचालक पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया। किसी राहगीर की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। इसके बाद खेजुरी थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधीक्षक ओवमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा समेत मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया के तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घटना के कारण पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान श्याम लाल चौरसिया 50 वर्ष पुत्र स्व. रमाशंकर चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया 45 वर्ष निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया के रूप में परिजनों द्वारा की गई। मृतक के बेटा व बेटी बाहर रहते है।
मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह तीन भाई है। तीनों भाइयों की मकान गांव के मुख्य मार्ग पर है। जहां छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया अपने हिस्से के मकान में कोचिंग चलाते थे। जबकि घनश्याम चौरसिया गांव में रहते है। रविवार की रात करीब नौ बजे गांव के ही मंजय गोंड पुत्र स्व. रामप्रसाद ने बताया कि घर के सामने दो लोग गिरे पड़े है। इसके बाद मैं अपने भाई घनश्याम चौरसिया के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मेरा छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया व भवह बासमति देवी खून से लथपथ जमीन पड़े हुए है। जिनकी हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है। इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही खेजुरी थानाध्यक्ष मय फोस के साथ मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023-103 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात 112 को सूचना मिली की सड़क के किनारे दो शव पड़े हुए है। जब खेजुरी व सिकंदरपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो देखा कि श्याम लाल व उनकी पत्नी बासमति का शव है। इसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। इसमें सर्विलास व स्वाट टीम भी लगाई गई है।
By- Dhiraj Singh
No comments