Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुर्व ब्लाक प्रमुख स्व० अखण्डा नन्द सिंह के पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन

 




बलिया : रतसर इन्टर कालेज के प्रांगण में रविवार को गड़वार ब्लाक के पुर्व ब्लाक प्रमुख स्व० अखण्डा नन्द सिंह के पुण्य तिथि पर अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुक्ता नन्द सिंह अतुल सिंह (प्रबंधक रतसर इंटर कॉलेज एवं कल्चुरी पाठशाला) द्वारा अखण्डा नन्द सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित व स्वास्थ्य मेला के फीता काट कर शुभारंभ करते हुये कहा की प्रमुख जी सच्चे समाज सेवी थे जो जनता की सेवा कर्मठता इमानदारी से करते थे, उनके सिद्धांतों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी! स्वास्थ्य मेला में मऊ का सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल शारदा नारायण, बनारस का सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल सुधा सर्जिकल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ,बलिया का जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल,ओम साईं डेंटल सर्जन डा०रविकेश कुमार सिंह,अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल,डॉक्टर लाल पैथ बलिया,डॉक्टर आर के सिंह ,जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश गोंड ,अतुल पाठक,रवि सैनी,सोमा जी,सहित स्वास्थ्य मेला में सर्जन , फिजिशियन तथा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकगणो द्वारा उपस्थित हजारो लोगो को नि:शुल्क परामर्श और दवा का वितरण व लालपैथ द्वारा निःशुल्क जाच किया गया।

 कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान ग्राम प्रधान स्मृति सिंह, तृप्ती सिंह, दिप्ती सिंह,भानु प्रकाश सिंह,अभिषेक सिंह टिंकू,सहित असलम,संतोष,श्रीप्रकाश,संजय,अन्य लोग उपस्थित रहे।


By- Dhiraj Singh

No comments