Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम, उप सभापति ने छात्र-छात्राओं को बताई शिक्षा की महत्ता




*पुस्तक का किया गया विमोचन


बलिया। उप सभापति राज्य सभा हरिवंश ने मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

 उप सभापति ने छात्र-छात्राओं के शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही कई व्यक्तियों ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को नारायण मूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नारायण मूर्ति एक सामान्य परिवार के थे, जब उनके पास पीएचडी करने के लिए पैसा नहीं था, तो उनकी पत्नी शोभा ने अपने गहने तक बेच दिया। कई व्यक्ति अपने श्रम से एक पीढ़ी में टाटा, बिरला जैसा बड़ा होकर अपना नाम रोशन किए हैं, यह सब शिक्षा से ही मुमकिन हुआ है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा है कि मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षा  से ही आपकी भविष्य बन सकती है। याद रखिए शॉर्टकट से आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते, मेहनत से कभी पीछे न हटे। बहुत मेहनत करें तभी आप आगे बढ़ सकते हैं। 

उन्होंने अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी जैसे वीर सपूतों के विषय में प्रकाश डाला। 

 उप सभापति ने हरिवंश नामक पुस्तक का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा प्रोफेसर कृपाशंकर चौबे, कुलपति कृष्ण कुमार सिंह, मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार और स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments