Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों का किया भ्रमण

  


बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण  किया।

                 जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को अतिक्रमण हटवाने एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित विद्युत पोल को शिफ्ट कराने व आवश्यकता के अनुरूप विद्युत तारों को ऊंचा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेटआसाराम वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को श्रद्धालुओं की सुगमता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। 

           भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार उपस्थित रहें।



By- Dhiraj Singh

No comments