शराब तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, हरकत में आई बैरिया पुलिस सात के खिलाफ दर्ज किया शराब तस्करी का मुकदमा
बलिया : शराब तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी बढ़ गई है। बैरिया पुलिस ने इस प्रकरण में छः नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चौकी इंचार्ज चांद दियर परमात्मा मिश्रा के तहरीर पर बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्ट्रिंग ऑपरेशन कर शराब की तस्करी का वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें सनी साहनी, विकास सिंह, मंटू सिंह, दीपू सिंह, अर्जुन सिंह, ब्रह्म तिवारी सहित एक अज्ञात सेल्समैन का नाम और चेहरा प्रकाश में आया है। जिस पर संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया कि सनी साहनी, देवपुर मठिया थाना रेवती, विकास सिंह ग्राम और थाना रिबिलगंज जिला सरण बिहार, मंटू सिंह पता अज्ञात, दीपू सिंह टोला रिशाल राय, अर्जुन सिंह टोला फतेह राय व ब्रह्म तिवारी पता अज्ञात के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम व 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments