Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेड़ से टकराई कार, दो की मौत पांच घायल




बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केथौली पेपर मिल के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि पांच गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची सभी घायलों को इलाज के लिए बांसडीह सीएचसी पहुंचाया,  जहां डॉक्टरों ने सभी को हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। अन्य को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। 


 दोकटी के धतुरी टोला निवासी व प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोंड़ परिवार व नाते रिश्तेदारों संग गाजीपुर के महडोर गांव  स्थित लड़की के यहां कलेवा लेकर गए थे। देर रात सभी लोग वापस घर लौटते समय तेज रफ्तार की कार कैथौली पेपर मिल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई  गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने संजय गोंड 28 पुत्र शिव शंकर गोंड व कुबेर शाह 38 पुत्र शिवजी शाह को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में 

लड्डू 7 वर्ष पुत्र संजय, जय शंकर 38 वर्ष पुत्र नूरी यादव, अभिषेक कुमार 18 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी दक्षिण टोला, प्रीतम 22 वर्ष पुत्र पुरुषोत्तम निवासी धतूरी टोला, अमित कुमार 42 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी बलुआ घायल हो गए, सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बांसडीह प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। शव को पोस्मार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा जाएगा।



By- Dhiraj Singh

No comments