नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर एसडीएम व सीओ ने किया परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण
बलिया : नकल विहीन परीक्षा को लेकर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने शनिवार को संयुक्त रुप से कई परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया।परीक्षा केन्द्रो पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर, स्ट्रांग रूम से संबंधित तमाम बिंदुओं पर जांच करते हुए परीक्षा की सुचिता भंग न हो इसको लेकर केंद्र व्यवस्थापकों से बातचीत भी किया। निरीक्षण के क्रम मे उप जिलाधिकारी ने बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया, सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्ट पुरी रानीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सोनबरसा बैरिया व पीएन इंटर कॉलेज दुबे छपरा का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी कीमत पर परीक्षा के दौरान नकल नहीं होगी। परीक्षा के दौरान कोई भी अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होगा। अगर कोई अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किया है कि शासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार ही बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments