सांड़ के हमले से अधेड़ घायल,गंभीर
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार गांव में रविवार की देर शाम सांड़ ने अधेड़ पर हमला कर दिया। लोगों ने अधेड़ को मुश्किल से सांड़ से बचाया,लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। जहां अधेड़ का इलाज चल रहा है। गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी लक्ष्मण यादव (50) पुत्र स्व.काशीनाथ रविवार की देर शाम गांव में हो रहे खड़जें निर्माण को देखने के लिए जा रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़े सांड़ को रास्ते से हटाने के लिए पीठ पर थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्से में आकर सांड़ ने अधेड़ पर हमला बोल दिया। लोगों ने मुश्किल से अधेड़ को सांड़ से बचाया,लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। घायल को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया कि कस्बा में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।आए दिन आवारा पशु लोगों पर हमला कर दे रहे हैं। लोगों ने आवारा सांड़ को गोशाला में संरक्षित करने की मांग की है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments