मनियर के परशुराम स्थान से निकली गयी भव्य शिव बारात
मनियर, बलिया। क्षेत्र के रिगवन, बस स्टैंड, चांदूपाकड़ गंगापुर परशुराम स्थान बडा़गाव सहित अन्य शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही देखी गयी। मन्दिरों पर हर हर महादेव के साथ जयघोष से मन्दिर गूंजा क्षेत्र में गुंज गया भक्तो द्वारा सुबह से ही जलाभिषेक की भीड़ का ताता लगा रहा । शाम को परशुराम स्थान से शिव बारात निकाल कर पूरे नगर का भ्रमण किया। जिसमें हजारों नर नारी रहे। वहीं बारात में निकली झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मंदिरों सहित शिव बारात में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे सहित भारी मात्रा पुलिस मौजूद रहीं।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments