अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर गोपाल जी महाविद्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित
रेवती(बलिया)। अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग एवं I.Q.A.C के संयुक्त तत्वाधान में एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के सदस्य श्री तुषार श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। उपस्थित महाविद्यालय की छात्रा काजल यादव (बी ए प्रथम वर्ष) ने सरस्वती वंदना तथा तृष्णा सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. श्याम नारायण ने मातृभाषा के
विषय-वस्तु पर तथा डॉ. राम मनोहर यादव ने मातृभाषा को समाज के साथ जोड़ते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का कुशल संचालन सैन्य विज्ञान विभाग के प्रवक्ता डा. राकेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता निरंकार पांडेय, राजीव मोहन श्रीवास्तव,शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी
No comments