गाजा बाजा के साथ निकला संत रविदास की शोभायात्रा का जुलूस
रेवती (बलिया)। नगर के पशु चिकित्सालय के समीप स्थित संत रविदास मंदिर से शोभायात्रा का जुलूस बिहारी जी लेखपाल के नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ निकला। शोभायात्रा का जुलूस थाना, बड़ी बाजार, बीज गोदाम, उत्तर टोला,बिचला गढ़, रामलीला मैदान,गुदरी बाजार के रास्ते भ्रमण करते हुए देर सायं पुनः रविदास मंदिर पर पहुंचा । जुलूस में चल रहे नौजवान डीजे की धून पर डांस करते तथा बड़े बुजुर्ग भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जुलूस में विधायक केतकी सिंह सहित नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, समाजसेवी पप्पू पांडेय सहित आयोजन समिति के विजेन्द्र कुमार, मुद्रिका राम, चंद्रशेखर, मन्टू, प्रेम प्रकाश , सुरेश राम, मुलायम, सुनील भारती,मदन भारती,धूरी सिंह आदि मौजूद रहे। शांति व्यवस्था के मद्दैनजर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला साथ रहे।
पुनीत केशरी
No comments