Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कटान क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, जिम्मेदार मौन




बलिया । प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद है की एक जमीन की परमिट लेकर उसके आड में कई जगहों पर खनन कर रहे हैं। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मांझी में निर्माणधीन सड़क पुल के पास ,अठगांवा के कटान क्षेत्र में व दया छपरा गांव के दक्षिण रिंग बंधे के निकट कटान क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है। कटान क्षेत्र में खनन का परमिट प्रशासन द्वारा कतई नहीं दिया जा सकता है बावजूद इसके खनन करने वाले लोग कहते हैं की परमिट लेकर के खनन किया जा रहा है। अगर तत्काल अवैध खनन पर रोक नहीं लगाया गया तो आगामी बरसात के दिनों में उक्त क्षेत्र में कटान की विभिषका लोगो को झेलनी पड़ सकती है । स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान अपेक्षित करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस बाबत पूछने पर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बताया कि माझी में अवैध खनन हो रहा था वहां पर नायब तहसीलदार व खनन अधिकारी का टीम बनाकर मौके पर भेज कर खनन रोक दिया गया है। कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments