व्यवसायी के निधन पर शोक
रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर पांच निवासी नसीम अख्तर(57) वर्ष के असामायिक निधन पर पूरे बाजार में शोक की लहर छा गई। शादी के एक महिने के अंदर उनकी नव विवाहित पुत्री की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से नसीम तनावग्रस्त रहते थे। बुधवार की रात अचानक तबियत खराब होने पर परिजन जिला अस्पताल बलिया लेकर गए। जहां डा. द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के नाबालिग दो लड़किया व दो पुत्र हैं। इस असामायिक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुनीत केशरी
No comments