Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिव्यांगजनों नि:शुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

 



बलिया। जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि पात्र दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण (यथा ट्राई-सायकिल, बैशाखी, कान की मशीन डेजी प्लेयर, स्मार्ट फोन,टेबलेट,व्हील चेयर स्मार्ट केन, एम०आर০किट, कुष्ठावस्था से दिव्यांग हेतु ए०डीoएल०किट आदि) प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल http://www.divyan gtanup.upsdc.gov.in/ पर 30 अगस्त से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित अभिलेखों/प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। जिसमें दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण- पत्र (परिवार रजिस्टर का नकल/हाईस्कूल मार्कशीट) पहचान प्रमाण-पत्र, (वोटर आई०डी०/हाईस्कृूल मार्कशीट/यूडीआईडी कार्ड/आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र। (शहरी क्षेत्र -56460/- वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र- 46080/- वार्षिक) दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड,जाति प्रमाण-पत्र। निवास प्रमाण-पत्र उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण -पत्र होना अनिवार्य है।



By- Dhiraj Singh

No comments