देशी घी सहित खाद्य विभाग की टीम ने लिये चार नमूने
बलिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने बैरिया क्षेत्र में खाद्य पदार्थ में मिलावट को रोकने को लेकर गुरुवार को छापेमारी की। टीम ने कार्रवाई करते हुए छेना का एक, छेना से बनी मिठाई के दो व देशी घी के एक नमूने लिये।
खाद्य विभाग की टीम जब बैरिया में खाकी बाबा का पोखरा के पास स्थित वासुदेव प्रसाद की दुकान पर पहुंची तो छेने की मिठाई बन रही थी। टीम ने यहां से छेना का एक व छेने से बनी दो मिठाइयों के नमूने लिये। टीम ने जितेन्द्र देशी घी की दुकान से घी के एक नमूने लिये। टीम ने चारों नमूने को दुकानदार के सामने ही सीलबंद किया गया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments