Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव की जयंती




रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत कला क्षेत्र के रतसर नहर बाईपास मार्ग पर स्थित महाराजा सुहेलदेव की 1016 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया।अपने संबोधन में पवन सिंह ने कहा कि राजभर महाराजा सुहेलदेव का जीवन मानवता की सेवा के लिए ही समर्पित रहा। उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज में समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है।चेयरमैन अजय राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर ने 11वीं सदी के शुरूआत में मुगल आक्रमणकारी महमूद गजनवी के सेनापति सैयद सालार सहित उसकी पूरी सेना को हराकर मुगलों को खदेड़ने के साथ भारत को मुगल आकान्ताओं से बचाने का कार्य किया। हम सभी को उनके बताए गए रास्ते पर चलने से ही समाज का विकास होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर,जिला पंचायत सदस्य कुंजन राजभर, सभासद सर्वजीत राजभर,कमलेश राजभर,पंकज सिंह,रामप्रवेश राजभर,मुन्ना यादव,धनन्जय आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय

No comments